रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली सीनेट ने बृहस्पतिवार को 44 वर्षीय पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। पटेल एफबीआई का नेतृत्व करने वाले नौवें व्यक्ति बने हैं।
विस्तार
अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी- फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा में है। वजह है इसके नए निदेशक का एलान। भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई के नए निदेशक के तौर पर नियुक्ति मिलने के बाद जहां ट्रंप प्रशासन काफी खुश है, वहीं एजेंसी से जुड़े कई अधिकारियों और डेमोक्रेट नेताओें ने इसे चिंता का विषय बताया है।
सीनेट में हुए मतदान में पटेल ने मामूली अंतर से जीत हासिल की। सीनेट में 51-49 के अंतर से एफबीआई निदेशक के रूप में काश पटेल के नाम पर मुहर लगी।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही काश पटेल एफबीआई को लेकर हमलावर रहे। उन्होंने 2024 में ही कई मौकों पर दावा किया था कि एफबीआई स्वतंत्र तौर पर काम नहीं करती और एजेंसी की कार्यशैली को अब पूरी तरह बदलने की जरूरत है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) अमेरिका की घरेलू खुफिया और सुरक्षा एजेंसी है। यह देश की प्रमुख संघीय प्रवर्तन एजेंसी है। यह एजेंसी अमेरिकी खुफिया समुदाय का हिस्सा है और यह अपने अभियानों के लिए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल (मौजूदा समय में पैम बोंडी) और राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक (अभी तुलसी गबार्ड) को रिपोर्ट करती है।
एफबीआई संघीय स्तर पर आपराधिक मामलों की जांच के साथ-साथ आतंकरोधी अभियानों में भी शामिल रहती है। एजेंसी 200 तरह के अलग-अलग वर्गों में अपराध की जांच करती है।