नई दिल्ली में मैराथन दौड़ के 10वें संस्करण का आयोजन

पिथौरागढ़ के मान सिंह और चमोली की भागीरथी बिष्ट अव्वल

दिल्ली के नेहरू स्टेडियम से आयोजित नई दिल्ली मैराथन दौड़ के 10वें संस्करण का रविवार, 23 जनवरी को आयोजन किया गया।

इस मैराथन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवन के साथ स्वच्छ एवं हरित दिल्ली का संदेश देना है। 

मैराथन में उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट ने पुरुष और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

पिथौरागढ़ के मान सिंह ने पुरुष वर्ग में दो घंटे 15 मिनट और 24 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान, प्रदीप चौधरी ने 2 घंटे 15 मिनट 29 सेकंड के साथ द्वितीय और अक्षय सैनी ने 2 घंटे 15 मिनट 34 सेकंड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में चमोली जिले के दूरस्थ वाण गांव की भागीरथी बिष्ट ने 2 घंटे 48 मिनट 59 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान, जबकि 2 घंटे 49 मिनट 16 सेकंड के साथ कोर भरतजी ने द्वितीय और 2 घंटे 50 मिनट 48 सेकंड के साथ अश्विनी जाधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

https://regionalreporter.in/organizing-training-workshop-on-20-point-program/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=_FAoSpZ5vFT0pgdT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: