दुःखद: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन

उत्तराखंड बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आईजी केवल खुराना का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मैक्स अस्पताल दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह करीब 47 वर्ष के थे।

मूलतः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी केवल खुराना वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात निदेशक और होमगार्ड्स की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

दून में यातायात व्यवस्था की चुनौती दूर करने के लिए उन्होंने कई प्लान तैयार किए और उन्हें धरातल पर उतारा। वर्तमान में वह आईजी प्रशिक्षण पद पर तैनात थे।

उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग के साथ ही उनके सहकर्मियों और परिवार में शोक की लहर है। उनके सहयोगियों ने उन्हें एक कुशल, ईमानदार और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया है। उत्तराखंड पुलिस ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके गृह नगर ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/10th-edition-of-marathon-race-organized-in-new-delhi/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=_FAoSpZ5vFT0pgdT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: