रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर संदीप पुष्वाण ने ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में मीटिंग का किया आयोजन

670 कच्ची दुकानों का संचालन कर चुके दुकान स्वामियों की बैठक

विगत वर्ष तहसील प्रशासन की अनुमति पर गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर कच्ची दुकानों का संचालन कर चुके 670 दुकान स्वामियों की बैठक कल रविवार को ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में प्रातः 10 बजे आहूत की गयी है। जिसमें आगामी 02 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओ व कच्ची दुकानो के संचालन पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

Test ad
TEST ad

जानकारी देते हुए रामबाडा, घिनुरपाणी, गरूणचट्टी पुर्नवास संघर्ष समिति अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि, विगत वर्ष तहसील प्रशासन की अनुमति पर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 670 कच्ची दुकानों का संचालन किया गया था तथा कच्ची दुकानों के संचालन से केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में कच्ची दुकान स्वामियों का अहम योगदान रहा था।

उन्होंने बताया कि आगामी 02 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने तथा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर तहसील प्रशासन की अनुमति पर कच्ची दुकानों के संचालन हेतु आवश्यक बैठक रखी गयी है, जिसमें सभी कच्ची दुकान स्वामियों की मौजूदगी आगामी यात्रा व दुकानों के संचालन पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

https://regionalreporter.in/welcome-of-newly-elected-mandal-president-of-bjp-chopta-mandal-arjun-negi/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=mxpZUhT2XYkq434T
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: