चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत

09 मार्च, 2025 को दुबई में खेला जाएगा फाइनल

आस्ट्रेलिया को हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गया है। अब फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में खेला जाएगा।

विस्तार

मंगलवार, 04 मार्च को पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए।मोहम्मद शमी 03 विकेट, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा 02 विकेट की शानदार गेंदबाजी की।

265 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा।शुभमन गिल (आठ) और कप्तान रोहित शर्मा (28) रन बनाकर आउट हुये।

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

27वें ओवर में एडम जम्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में (45) रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल (27) को नेथन एलिस ने बोल्ड किया।

9 मार्च को दुबई में खेलेगा भारत

अब 9 मार्च को भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलेगा। अब टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में ही खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल में किसके साथ टीम इंडिया की भिड़ंत होगी इसका फैसला 5 मार्च को साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद होगा।

https://regionalreporter.in/now-gola-bazar-will-not-be-bustling-during-festivals/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=cyvp1AovC6WNz0ON

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: