चमोली जनपद के थराली से बेहद दुःखद खबर सामने आई है, यहां ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई।
इस आग में दादी और पोते की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बीती मध्य रात्रि 1 बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई।
झुलसे हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पटवारी सहित राजस्व विभाग की मौके पर मौजूद है और घटना का जायजा लिया जा रहा है।
घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। दादी पोते के साथ कमरे में सोई थी, जिसमें आग लगने की घटना हुई। जब आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई। लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई।
प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

















केदारनाथ विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया श्री केदारनाथ यात्रा का निरीक्षण - रीजनल रिपोर्
[…] थराली: घर में भीषण आग लगने से दादी-पोते … https://regionalreporter.in/grandmother-and-grandson-died-in-a-massive-fire/ https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=51ZJjd25cSF2mGG3 Share this… […]