रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

12 दिनों बाद जवाड़ी बाईपास पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग से जोड़ने वाले जवाड़ी बाईपास पर रैंतोली स्थित पुल पर बने अस्थायी बैलीब्रिज से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है।

Test ad
TEST ad

रविवार, 23 मार्च को यहां से छोटे वाहन गुजरे साथ ही स्थायी आरसीसी पुल के एप्रोच पुश्तों का काम भी चल रहा है। एनएच ने 15 अप्रैल तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

बता दें कि, बीते 12 मार्च को रैंतोली पुल के एक तरफ के एप्रोच मार्ग का पुश्ता धंस गया था और आवाजाही बंद कर दी गई थी। तब से यहां स्थायी एप्रोच पुश्तों का निर्माण शुरू किया गया था।

बीते 12 दिनों में एनएच की कार्यदायी संस्था आरजीवी ने यहां एप्रोच पुश्तों का काम 50 फीसदी पूरा कर दिया है। दूसरी तरफ के एप्रोच पुश्तों के लिए बुनियाद तैयार की जा रही है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से की जा रही है।

वहीं अब पुल के पास अस्थायी 30 मीटर लंबे बैलीब्रिज का निर्माण भी कर दिया गया। रविवार से छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो गया है, जिससे कि मुख्य बाजार, बेलणी व केदारनाथ तिराहे पर जाम से निजात मिल जाएगी।

https://regionalreporter.in/two-killed-in-a-horrific-accident-at-lacchiwala-toll-plaza/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=JDsIIJ27PnibS8Ep
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: