रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज जौरासी में पुस्कालय भवन की नींव रखी

यूजेवीएन लिमिटेड और पिटकुल से भवन निर्माण एवं कम्प्यूटर के लिए सीएसआर मद में मिली है धनराशि
जगदीश कलौनी/पिथौरागढ़:

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज जौरासी, पिथौरागढ़ परिसर में गुरूवार, 27 मार्च को यूजेवीएन लिमिटेड से प्राप्त सीएसआर फंड के सहयोग से पुस्तकालय भवन की नींव रखी गई।

Test ad
TEST ad

कनालीछीना और डीडीहाट का प्रभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने पुस्तकालय भवन के नींव का पत्थर रखने की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं इंटर कालेज का स्टाफ मौजूद था।

यूजेवीएन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत पुस्तकालय निर्माण के लिए करीब 25 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है। पिछले दिनों इसकी विधिवत टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार द्वारा नींव खोदने का कार्य किया जा रहा था।

खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने पुस्तकालय भवन का विधिवत नींव का पत्थर स्थापित किया। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, शिक्षक धीरज सिंह खड़ायत, हरीश सिंह बोरा, मनोज कुमार आर्या, महेंद्र प्रसाद आर्या, मधुसूदन भट्ट, शंकर सिंह भाटिया, डा. होशियार सिंह बोरा, प्रधान लीमाभाट कुंदन सिंह भाटिया, जगत सिंह भाटिया, त्रिलोक बोरा, दीपक बोरा, लक्ष्मण सिंह बोरा, संदीप बोरा, राजेंद्र सिंह बोरा, तस्वीर बोरा, प्रकाश बोरा, भूपेंद्र बोरा आदि मौजूद थे।

पंडित प्रकाश उप्रेती ने मंत्रोच्चार के साथ नींव का पत्थर रखने की पूजा पूर्ण कराई। शंख ध्वनि के साथ बालकदेव की इस भूमि पर भूमि पूजन एवं नींव का पत्थर रखने की औपचारिकता पूरी की गई।

बालकदेव फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रयासों से इन दो मदों में सीएसआर के तहत धनराशि प्राप्त हुई है। अभी फर्नीचर, डिजिटल बोर्ड समेत तमाम अन्य जरूरतों के लिए संस्था प्रयासरत है।

गौरतलब है कि यूजेवीएन लिमिटेड ने सीएसआर मद में पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए करीब 25 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है, जबकि पिटकुल ने सीएसआर मद में दस कम्प्यूर, एक प्रिंटर, इंवर्टर के लिए करीब पांच लाख की धनराशि मंजूर की है।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज जौरासी के कम्प्यूटर लैब में पहले ही सभी कम्प्यूटर स्थापित किए जा चुके हैं। कोशिश है कि पुस्तकालय भवन निर्माण के बाद इंटर कालेज परिसर में एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाए।

इसके अंतर्गत पुस्तकों के अलावा कम्प्यूटर लैब, कक्षा कक्षों में डिजिटल बोर्ड की स्थापना समेत अन्य अधुनातन उपकरणों की स्थापना लक्ष्य रखा गया है।

इसके लिए विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं स्थानीय लोगों के साथ बालकदेव फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत हैं।

https://regionalreporter.in/diet-chamolis-five-day-interstate-educational-tour-concluded/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rsZ_OmxinmpTI48V
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: