6th BIMSTEC Summit: बैंकॉक में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा

6वीं BIMSTEC शिखर सम्मेलन 3- 4 अप्रैल 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन 2018 के बाद नेताओं की पहली व्यक्तिगत बैठक होगी, जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के नेता शामिल होंगे।

छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता सहयोग को और अधिक गति प्रदान करने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

भारत क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने के लिए बिम्सटेक में कई पहल कर रहा है। इनमें सुरक्षा बढ़ाना, व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाना, भौतिक समुद्री और डिजिटल संपर्क स्थापित करना, खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा में सहयोग करना, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देना और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे जहां वह 4 अप्रैल को बैंकाक में 6 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति मेंं कहा गया है कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री  मोदी 3 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक, थाईलैंड का दौरा करेंगे और 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले 6 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड कर रहा है।

बिम्सटेक देश

क्या है बिम्सटेक सम्मेलन

बिम्सटेक (Bay of Bengal initiative multi-sectoral technical and economic cooperation ) की स्थापना जून 1997 में बैकॉक घोषणा के तहत की गयी, इसका सचिवालय ढाका में स्थापित हुआ।

इसे बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देशों के बीच सहयोग और आर्थिक विकास बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय साझेदारी को बढ़ावा देना और सदस्य देशों के बीच तकनीकी, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को सशक्त बनाना है।।

इस संगठन में दुनिया की लगभग 22 प्रतिशत आबादी निवास करती है और जीडीपी का 3.8 ट्रिलियन है। यह सार्क और आसियान के ब्रिज का काम भी करता है।

BIMSTEC के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है, जैसे:

  • व्यापार और निवेश
  • जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण
  • कनेक्टिविटी (यातायात और संचार)
  • सुरक्षा और आतंकवाद पर काबू पाना
  • शिक्षा और मानव संसाधन विकास
  • सभी क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग

बिम्सटेक सम्मेलन

  1. 2004 बैंकॉक, थाईलैंड
  2. 2008 नई दिल्ली, भारत
  3. 2014 ना पीता, म्यांमार
  4. 2018 काठमांडू, नेपाल
  5. 2022 श्रीलंका (वर्चुअल मोड)

बिम्सटेक में देश

  • भारत
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • थाईलैंड 
  • म्यांमार
  • नेपाल
  • भूटान

https://regionalreporter.in/violent-clash-between-monarchy-supporters-and-police-in-nepal/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=x824oDRZ1Hd–mQ1
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: