प्रदेश के इस जिले में स्कूलों के समय में बदलाव

सुबह 7 से 11:30 बजे तक लगेंगी कक्षाएं

राज्यभर में बढ़ती गर्मी और तीव्र होते तापमान के बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ज़िले में जिला प्रशासन ने स्कूलों की समय-सारणी में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया है।

जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह निर्णय लिया, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य को संभावित जोखिम से बचाया जा सके।

जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को अब सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। यह बदलाव अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के कई हिस्सों में तापमान असामान्य रूप से बढ़ सकता है। खास बात यह है कि इस बार गर्मी का प्रभाव सिर्फ मैदानी नहीं बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है। चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जैसे जिलों में भी दोपहर का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का मुख्य कारण छात्रों की सेहत बताया है। डीएम भदौरिया ने कहा कि उच्च तापमान के कारण स्कूली बच्चों में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और थकावट की आशंका बढ़ जाती है, जिसे समय पर रोकना जरूरी है।

कड़े निर्देश और कानूनी चेतावनी

जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो भी शैक्षणिक संस्थान इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस धारा के अंतर्गत सरकारी निर्देशों का पालन न करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को जेल अथवा आर्थिक दंड, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

https://regionalreporter.in/justice-b-r-gavai-will-be-the-52nd-chief-justice-of-india/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=Q8vO-aAy4RjvEGy9

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: