रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल, श्रीनगर का आईसीएसई (कक्षा 10) एवं आईएससी (कक्षा 12) का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया।

test 2
TEST ad

इस वर्ष भी विद्यालय ने उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को कायम रखते हुए 100 प्रतिशत सफलता दर हासिल की है।

कक्षा 10 में कुल 152 एवं कक्षा 12 में 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। सभी विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर ऐन्सी एवं प्रबंधक जोस वर्गीज ने इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षकों और परिश्रमी विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम टीम वर्क, अनुशासन और कड़ी मेहनत का प्रतीक है।

विद्यालय परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

https://regionalreporter.in/change-in-school-timings-in-this-district-of-the-state/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=Q8vO-aAy4RjvEGy9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: