भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट (अप्रैल 2025) के अनुसार, भारत की अनुमानित GDP अब $4.19 ट्रिलियन तक पहुंच गई है, जो जापान की GDP से अधिक है।
नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि, भारत अब अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा, “हम एक $4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हैं, और यह कोई अनुमान नहीं, बल्कि IMF के आंकड़े हैं।”

भविष्य की दिशा
IMF के अनुसार, भारत की विकास दर 2025 में 6.2% है। इससे पहले जनवरी आउटलुक रिपोर्ट में यह आंकड़ा 6.5 प्रतिशत पर था।
रिपोर्ट में बताया गया कि विकास दर में कमी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की अनिश्चितताओं के कारण है।
ईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है। अगले दो वर्षों में दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, जो कि 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा, ‘हमारे अप्रैल 2025 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में 2.8 प्रतिशत की कमजोर वैश्विक वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 127 देशों की वृद्धि दर में गिरावट शामिल है, जो विश्व जीडीपी का 86 प्रतिशत है।’
भारत से आगे ये 3 देश
- अमेरिका – 30.57 ट्रिलियन डॉलर
- चीन – 19.23 ट्रिलियन डॉलर
- जर्मनी – 4.74 ट्रिलियन डॉलर

Leave a Reply