रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रोड़ीपाली और गडार पापला पहुंचा वैन अस्पताल

ग्रामीणों में खुशी, मरीजों को मिली राहत

सीमांत मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हास्पिटल जैसे ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र रोडी पाली और गडार पापला पहुंचा लोगों में गजब का उत्साह उत्पन्न हो गया।

इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार एक्स रे, ईसीजी, समस्त प्रकार की जांचों की सुविधा और विशेषज्ञ चिकित्सकों से लैस सुविधा एक मोबाइल वैन में उपलब्ध कराई जा रही है। इस मोबाइल वैन का संचालन सीमांत सेवा फाउंडेशन के जरिए हो रहा है।

‘हैल्थ आन ह्वील्स’ की इस परियोजना में अत्यंत मामूली धनराशि से जरूरतमंद मरीजों का पंजीकरण और उपचार किया जा रहा है।

डॉक्टर राज श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक्स रे तकनीशियन कमल राजन, लैब तकनीशियन आनन्द मल, उपचारिका सपना, राजेंद्र रावत आदि ने दोनों गांवों के करीब दो सौ लोगों को उपचार और स्वास्थ्य परामर्श दिया। ग्रामीणों ने इस दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल वैन सेवा के नियमितीकरण की मांग की है।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=HyePfAiR0pB2wONn
जगदीश कलौनी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: