9 साल के आरित कपिल ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

  • मैग्नस कार्लसन से ड्रॉ खेलकर रचा इतिहास
  • दिल्ली के कक्षा 5 के छात्र ने जॉर्जिया में देश का नाम रोशन किया
  • ऑनलाइन ब्लिट्ज में विश्व नंबर-1 को कड़ी टक्कर दी

दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 में रहने वाले 9 वर्षीय आरित कपिल ने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। जॉर्जिया के बाटूमी में आयोजित वर्ल्ड चेस कैडेट्स चैंपियनशिप 2025 के अंडर-10 वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रच दिया।

यही नहीं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट “Early Titled Tuesday” में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से ड्रॉ खेलकर पूरी चेस दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

वर्ल्ड कैडेट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

FIDE द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन 22 जून से 2 जुलाई 2025 तक जॉर्जिया के बाटूमी शहर में हुआ। आरित ने कुल 9 राउंड खेले और अपने वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विश्वभर के दिग्गज जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

मैग्नस कार्लसन के खिलाफ लगभग जीत तक पहुंचे आरित

इस प्रतियोगिता के दौरान ही आरित ने अपने होटल के कमरे से chess.com द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “Early Titled Tuesday” ऑनलाइन टूर्नामेंट में भाग लिया। यह टूर्नामेंट केवल उन्हीं खिलाड़ियों के लिए खुला होता है जिनके पास FIDE द्वारा मान्यता प्राप्त टाइटल होता है।

आरित, जो वर्तमान में “कैंडिडेट मास्टर (CM)” हैं, ने इस मुकाबले में पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ मैच खेला। 49 चालों तक चले इस मुकाबले में आरित ने शुरुआत से दबाव बनाए रखा और एक समय जीत की स्थिति में थे, लेकिन समय समाप्त होने के कारण मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

पूर्व ग्रैंडमास्टर को हरा चुके हैं आरित

आरित इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। दिसंबर 2024 में अमेरिका के 66 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रसेट ज़ियातदीनोव को हराकर वे क्लासिकल टाइम फॉर्मेट में ग्रैंडमास्टर को हराने वाले भारत के तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। यह मुकाबला ओवर-द-बोर्ड चेस में हुआ था और इसे चेस विश्लेषकों ने “भविष्य की दस्तक” करार दिया था।

कोरोना काल में शुरू हुआ सफर

आरित ने शतरंज का खेल कोविड लॉकडाउन के दौरान सीखा। उनके पिता विजय कपिल पेशे से म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर हैं और मां निशा कपिल उनके बिज़नेस में सहयोग करती हैं।

माता-पिता के अनुसार, आरित ने मात्र चार वर्ष की उम्र से चेस खेलना शुरू कर दिया था। वे अब प्रतिदिन 6 से 7 घंटे शतरंज की प्रैक्टिस करते हैं और वर्तमान में इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन से कोचिंग ले रहे हैं।

https://regionalreporter.in/the-decision-of-the-lower-court-was-challenged-in-the-high-court/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=qV7N33CRjtZfDD82
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: