लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को होगी आयोजित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग ने 29 जुलाई 2025 को जारी नोटिस में बताया कि मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या A-3/E-2/DR/LSS/2024-25 के अंतर्गत प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के प्राप्तांकों से तैयार प्रवीणता सूची के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, कट-ऑफ मार्क्स, अंतिम उत्तर कुंजी और सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन विवरणों को वेबसाइट से देख सकते हैं।

UKPSC ने स्पष्ट किया है कि मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश और परीक्षा संबंधी अन्य सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी।

Leave a Reply