रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

संजय सिंघल बने एसएसबी के नए महानिदेशक

अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे सिंघल

केंद्रीय सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विशेष महानिदेशक संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद की गई है। संजय सिंघल 1 सितंबर 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे और 31 दिसंबर 2028 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।

संजय सिंघल, एसएसबी के मौजूदा महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के बाद उनकी नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दी गई।

सिंघल का अनुभव

1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल का पुलिस और सुरक्षा बलों में लंबा अनुभव है। बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा, बल के प्रशिक्षण, प्रशासन और रणनीतिक संचालन की निगरानी की।

सशस्त्र सीमा बल (SSB), जो भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा करता है, में सिंघल की नियुक्ति से सीमा प्रबंधन और सुरक्षा तंत्र को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

https://regionalreporter.in/state-governments-order-on-reservation-for-ex-servicemen-cancel/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=02G4JBsJRN9k__Ko
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: