रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

खराब मौसम के चलते तीलू रोतैली पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित

पुरस्कार वितरण की नई तारीख जल्द घोषित होगी

उत्तराखंड में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश सरकार ने 8 अगस्त को होने वाले तीलू रोतैली पुरस्कार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार वितरण समारोह को स्थगित कर दिया है।

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि इन पुरस्कारों के वितरण कार्यक्रम को आपदा की स्थिति सामान्य होने के बाद आयोजित किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस साल तीलू रोतैली पुरस्कार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के वितरण समारोह की योजना 8 अगस्त को देहरादून में आयोजित करने की थी, लेकिन प्रदेश में वर्तमान आपदा स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं हो पा रहा है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्यान फिलहाल आपदाग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों पर केंद्रित है, और राहत कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही इन पुरस्कारों का वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

नए कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार

मंत्री ने कहा कि मौसम में सुधार होते ही इन पुरस्कारों के वितरण के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वीर नारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को मिलने वाले सम्मान को प्राथमिकता दी जाएगी, और सरकार इस आयोजन को जल्द से जल्द आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://regionalreporter.in/relief-work-continues-in-uttarkashi/
https://regionalreporter.in/8-killed-in-ghana-military-helicopter-crash/

https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=Lp_cCXACTwI9pcsM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: