श्रीनगर नगर निगम में अतिरिक्त वाहनों को दिखाई हरी झंडी
नगर निगम श्रीनगर ने निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए बुधवार, 13 अगस्त 2025 से व्यवस्थाओं के संचालन में नई मुहिम शुरू की है।
इस दिशा में बुधवार, 13 अगस्त को श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला पार्क में नगर निगम मेयर आरती भण्डारी एवं नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर 08 अतिरिक्त सफाई वाहन शहर की सफाई के लिए शुरू किए।
इस मौके पर नगर क्षेत्र के सभी 40 वार्डा के सभासद एवं नगर निगम कर्मी मौजूद रहे।
लंबे समय से सफाई अव्यवस्था से जूझ रहे थे लोग
नगर निगम क्षेत्र में सफाई के लिए न तो वाहन समय-समय पर डोर-टू-डोर पहुंच पा रहे थे और ना ही समय पर कूडे का उठान हो पा रहा था।
नए सफाई ठेकेदार की व्यवस्था के साथ ही श्रीनगर क्षेत्र में अब कुल 12 कूडा वाहन, 01 जेसीबी, 01 हाइवा, 36 नियमित सफाई कर्मी, 22 यात्रा व्यवस्था के सफाई कर्मी तथा 80 डोर-टू-डोर सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारी नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में अपना योगदान देंगे।

देश में नंबर वन होगा श्रीनगर नगर निगमः आरती भंडारी
श्रीनगर को सफाई व्यवस्था में देश का नंबर वन नगर निगम बनाया जाएगा। गोला बाजार में सफाई व्यवस्था के लिए कूडा वाहनों को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंची नगर निगम मेयर ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि, जहां सफाई की सर्वाधिक अव्यवस्था रहा करती थी वहां अब सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से नगर की सफाई में अव्यवस्था फैलाने वालों को दंडित भी किया जा सकता है।
घर-घर बांटे जाएंगे डस्टबिन
मेयर आरती भंडारी ने कहा कि अभी नगर निगम क्षेत्र के विद्यालयों में 60 लीटर क्षमता के डस्टबिन बांटे जा रहे हैं।
शीघ्र ही निगम क्षेत्र के सभी घरों में घर-घर दो-दो कूडेदान बांटे जाएंगे। इनमें घर से ही गीला एवं सूखा कूडा अलग-अलग करना अनिवार्य होगा।

adfshasdfhsdfhsdfh
Leave a Reply