रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मेरठ में सेना के जवान के साथ बर्बरता

टोल कर्मियों ने खंभे से बांधकर पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सेना के जवान कपिल कावड़ को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा।

घटना मेरठ के भौनी टोल प्लाजा की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई टोलकर्मी जवान को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। मामले ने लोगों में आक्रोश फैला दिया है और पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छुट्टियों के बाद पोस्ट पर लौट रहे थे जवान कपिल

जानकारी के अनुसार, पीड़ित जवान कपिल कावड़, भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में तैनात हैं। वे छुट्टियां बिताकर श्रीनगर में अपनी ड्यूटी पर लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान मेरठ के भौनी टोल प्लाजा पर यह घटना हुई।

टोल प्लाजा पर लंबी कतारें लगी थीं, जिससे फ्लाइट छूटने का डर था। इसी कारण कपिल ने टोल कर्मियों से जल्दी निकलने की विनती की। लेकिन यह बातचीत देखते ही देखते कहासुनी और फिर मारपीट में बदल गई।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल को खंभे से बांध दिया गया है और कुछ लोग उनके हाथ पीछे मोड़ते हैं, जबकि अन्य लाठियों से उन पर वार करते हैं। एक शख्स गाली-गलौज करता है और कई बार जवान पर डंडे बरसाता है। कपिल के साथ उनका चचेरा भाई भी था, जिसे भी पीटा गया।

यह पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिली।

पुलिस की कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि कपिल की शिकायत पर सरूरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर अब तक चार टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
https://regionalreporter.in/preparations-to-bring-impeachment-motion-against-cec-on-allegations-of-vote-theft/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=w_coQnVJSfPE_uie
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: