रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दुःखदः यहां रात्रि में बोल्डर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत

लगातार बारिश से बढ़ा खतरा, कई मकान अब भी संकट में

उत्तराखंड में मानसून कहर बनकर टूट रहा है। पिथौरागढ़ जिले के देवतपुरचौड़ा गांव में सोमवार, 18 अगस्त देर रात पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर अचानक लुढ़ककर एक घर पर जा गिरा।

विस्तार

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे हुआ, जब परिवार गहरी नींद में था। बोल्डर ने मकान की दीवारें तोड़ दीं और अंदर घुस गया।

हादसे में दिल्ली से रिश्तेदारी में आए 11 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि घर के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक बच्चे की पहचान पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस (11 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान चलाया।

दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।

गांव पहले से ही खतरे की जद में

देवतपुरचौड़ा गांव पहाड़ी के बिलकुल नीचे बसा हुआ है। यहां पहले भी बोल्डर गिरने से कई बार मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस खतरे से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया-“सोमवार देर रात लगभग एक बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।”

लगातार हो रही भारी बारिश से जिलेभर में हालात खराब हैं। प्रशासन के अनुसार – दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए हैं और वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा मोटर मार्ग बारिश और भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं।

https://regionalreporter.in/manika-vishwakarma-of-rajasthan-became-miss-universe-india-2025/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=B8ZzPXDYPaVBY_ZW
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: