रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना से आसान होगी दुर्गम यात्रा

हजारों यात्रियों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों के लिए बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

केदारनाथ रोपवे परियोजना 12.9 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर करीब 4081 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोपवे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा।

अभी भक्तों को गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की कठिन यात्रा करनी पड़ती है। यह सफर पैदल, टट्टू, पालकी या हेलीकॉप्टर से 8–9 घंटे में पूरा होता है।

रोपवे बनने के बाद यह दूरी सिर्फ 36 मिनट में पूरी हो जाएगी। प्रति घंटे एक तरफ से करीब 1800 यात्री सफर कर सकेंगे। पूरे दिन में यह संख्या लगभग 18,000 तक होगी।

हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना 12.4 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर करीब 2730 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह रोपवे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनेगा। फिलहाल श्रद्धालुओं को यहां तक पहुंचने के लिए 21 किलोमीटर की कठिन यात्रा करनी पड़ती है।

दोनों रोपवे प्रोजेक्ट से तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और पूरे साल बेहतर कनेक्टिविटी के नए अवसर खुलेंगे।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-private-university-baxil-garhwal/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=7MZFsHJhkD2vgNPV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: