तेलंगाना में गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच दो दर्दनाक हादसों ने खुशी के माहौल को ग़मगीन कर दिया। हैदराबाद और कामारेड्डी जिलों में बिजली के तार की चपेट में आकर चार युवकों की जान चली गई।
पहली घटना हैदराबाद के पुराने शहर में हुई। यहां 19 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा को ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। प्रतिमा को सहारा देने के लिए बनाए गए स्टील फ्रेम का संपर्क अचानक 33 केवी बिजली लाइन से हो गया।
करंट फैलने से प्रतिमा को थामे अखिल, विकास और ट्रैक्टर चालक धोनी बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल ले जाने पर विकास (22) और चालक धोनी की मौत हो गई। अखिल आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
दूसरी घटना कामारेड्डी जिले के बागम्बरपेट क्षेत्र में हुई। यहां 18 वर्षीय रामचरण तेज गणेश मंडप सजा रहा था। इसी दौरान बांस का खंभा हाई-टेंशन तार से टकरा गया।
करंट लगने से रामचरण तेज गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल ले जाने के बाद मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया।
इन घटनाओं ने त्योहार की रौनक को मातम में बदल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से बिजली लाइनों के पास सावधानी बरतने की अपील की है।
Leave a Reply