रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नैनीताल अपहरण मामले में हाईकोर्ट सख्त, सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, SHO ट्रांसफर

नैनीताल अपहरण और बेटालघाट फायरिंग मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस विभाग ने तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश सिंह बोहरा का तबादला अल्मोड़ा कर दिया है। वहीं, घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहने पर सिपाही अमित चौहान को निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा एक पुरुष सिपाही, एक महिला सिपाही और फायर सर्विस के एक जवान को लाइन हाजिर किया गया है। PAC कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। इससे पहले एएसआई उदय सिंह राणा को भी निलंबित किया जा चुका था। कुल मिलाकर अब तक सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

इसी तरह बेटालघाट फायरिंग मामले में भवाली सीओ प्रमोद साह का तबादला IRB देहरादून कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को सात अधिवक्ताओं की टीम डीएम कार्यालय पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे तक जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

यह जांच दोनों प्रत्याशियों और निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता की मौजूदगी में हुई। इसकी रिपोर्ट आज (शुक्रवार) हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=r5z0HbwRzJrkvRWx
https://regionalreporter.in/litterateur-and-theatre-artist-jugal-kishore-petshali-passed-away/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: