रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

इंदौर में सड़क नामकरण विवाद: बिना अनुमति लगे नए बोर्ड, हटाए गए

चंदन नगर में बदले गए सड़क नाम

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में चंदन नगर क्षेत्र की कुछ सड़कों पर हाल ही में नए साइनबोर्ड लगाए गए। इन बोर्डों पर पुराने नामों की जगह नए नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हुई और मामला धीरे-धीरे विवाद में बदल गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में चंदन नगर क्षेत्र पुराने नामों की में नए साइनबोर्ड लगाए गए। जिनमें कि, पुराने नामों की जगह “ख्वाजा रोड”, “हुसैनी रोड”, “गौसिया रोड” और “सकीना मंजिल रोड” जैसे नाम लिखे गए थे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन नए नामों पर आपत्ति जताई। पार्टी नेता आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि सड़कों के नाम बदलते समय संतुलन नहीं रखा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये बोर्ड हटाए नहीं गए तो विरोध दर्ज कराया जाएगा।

मेयर का बयान: “अनुमति नहीं ली गई थी”

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ किया कि नगर निगम की मंजूरी के बिना किसी भी सड़क का नाम बदलना संभव नहीं है।

उनके अनुसार, वार्ड पार्षद फातमा रफीक खान ने अपने स्तर पर पांच सड़कों पर नए बोर्ड लगवा दिए। मेयर ने बताया कि अब वे बोर्ड हटा दिए गए हैं और इस मामले की जांच की जा रही है।

पार्षद पक्ष: “पुराने नाम ही लिखे गए थे”

इस बीच पार्षद के पति रफीक खान ने कहा कि बोर्ड पर वही नाम लिखे थे, जो स्थानीय लोग लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह किसी नए नामकरण की पहल नहीं थी, बल्कि लोगों की सुविधा के लिए साइनबोर्ड लगाए गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बोर्ड हटाए जाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे अपनी बात मेयर के सामने रखेंगे।

पुराने बोर्ड बहाल, विवाद थमा

नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नए बोर्ड हटा दिए और पुराने नाम वापस लगाए। इससे फिलहाल विवाद थम गया है। हालांकि, इस घटनाक्रम ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि सड़क या मोहल्ले के नाम बदलने जैसे मामलों में पारदर्शिता और सहमति कितनी ज़रूरी है।

https://regionalreporter.in/instructions-given-to-form-a-committee-for-the-protection-of-cows/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BBR3iEXmLSlIhu3d
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: