रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

स्यालसौड़ में विधायक आशा नौटियाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

ऊखीमठ: स्यालसौड़ (चंद्रापुरी) में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में त्रिस्तरीय चुनावों में केदारनाथ विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास को लेकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को फूल माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट ने कहा कि आपसी सामंजस्यता से ही क्षेत्र के विकास कार्यों को अधिक गति मिलती है।

विधायक आशा नौटियाल ने संबोधित करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। कहा कि जनसेवा एवं ग्राम, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत क्षेत्रों के विकास की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देवतुल्य जनता ने दी है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। कहा कि जहाँ पर भी सहयोग की आवश्यकता होगी वो जनप्रतिनिधियों के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, जिपंस जयवर्द्धन कांडपाल, गंभीर सिंह बिष्ट, अमित मैखंडी, किरन देवी, सुबोध बग़वाड़ी, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, ज्येष्ठ प्रमुख ऊखीमठ राकेश नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख अगस्त्यमुनि शांति चमोला, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, बृजमोहन नेगी, किरन शुक्ला, दलबीर नेगी, अर्जुन नेगी आदि मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/india-temporarily-halts-postal-services-to-the-us/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=vnZKGRaDtiNht3hw
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: