रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा हुई प्रारंभ

ऊखीमठः भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए भगवती चामुण्डा सीमान्त गांव चौमासी पहुंची।

बुधवार, 26 अगस्त को भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा चौमासी गांव का नगर भ्रमण करेगी तथा रात्रि प्रवास के लिए जाल तल्ला पहुंचेगी।

15 वर्षों बाद भगवती चामुण्डा के दिवारा यात्रा का आयोजन से कालीमठ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा धियाणिया व प्रवासी भी दिवारा यात्रा में शामिल होकर पुण्य अर्जित कर विश्व समृद्धि की कामना कर रहे है।

मंगलवार, 26 अगस्त को ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्य अमित देवशाली, राजेन्द्र प्रसाद देवशाली, राहुल देवशाली, हिमांशु भट्ट, पुरूषोत्तम भट्ट और ओम प्रकाश भट्ट ने जाल मल्ला गांव मे पंचाग पूजन के तहत विधि-विधान से पूजा सम्पन कर अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई।

भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना होने पर ब्राह्मणो ने वेद ऋचाओ, महिलाओ ने मांगलिक गीतो व भक्तों ने जय माता के उदघोषों से दिवारा यात्रा की अगुवाई की तथा भगवती चामुण्डा देवी ने अनेक देवी-देवताओं के निशाणों के साथ नगर भ्रमण के दौरान जाल-मल्ला के विभिन्न तोको का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सत्कारी ने बताया कि, दिवारा यात्रा आगामी 28 अगस्त को चिलौण्ड, 29 को खोन्नू तथा 30 अगस्त को सिद्धपीठ कालीमठ में रात्रि प्रवास करेगी तथा केदार घाटी के तीर्थ व गांवों में रात्रि प्रवास की तिथि आगामी दिनों में घोषित की जायेगी।

इस मौके पर संरक्षक कृपाल सिंह राणा, त्रिलोक सिंह रावत, सलाहकार रामचन्द्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तिन्दोरी, सचिव तीरथ सिंह राणा, कोषाध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत, मुलायम सिंह तिन्दोरी, दिनेश सत्कारी, मोहन सिंह राणा, गोविंद राणा, मोहन तिन्दोरी, बीरेन्द्र सिंह राणा, कलम सिंह राणा, राय सिंह तिन्दोरी, सुरेन्द्र सत्कारी, भगत सिंह तिन्दोरी, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप राणा सहित पंचगाई गांवों के जनप्रतिनिधि व सैकडों श्रद्धालु मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/due-to-heavy-rains-holidays-of-officers-in-chamoli-were-cancelled/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=odzpAH1AtaUk51ld
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: