रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

काठगोदाम नहर में बहे युवक का शव बरामद, लालकुआं में सिंचाई नहर से मिला कंकाल

काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास नहर में गिरे युवक का शव बुधवार को घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर रामपुर रोड स्थित नहर से बरामद कर लिया गया। वहीं, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सिंचाई नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

नहर में गिरा था युवक, 7 किमी दूर मिला शव
जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को काठगोदाम थाना क्षेत्र में कॉलटैक्स के पास रवि कुमार उर्फ मोनू (30 वर्ष) नहर के किनारे खड़ा था, तभी अचानक वह नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा और नहर का कवर होने के कारण खोजबीन मुश्किल रही।

बुधवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां मोनू का शव घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर रामपुर रोड के पास नहर में फंसा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूल रूप से मुरादाबाद के कांठ निवासी मोनू काठगोदाम के इंद्रानगर में अपनी बहन मंजू लता के साथ रह रहा था। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।

लालकुआं: सिंचाई नहर से मिला कंकाल
इसी बीच, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू जंगल से होकर गुजरने वाली सिंचाई नहर में एक कंकाल मिला है। पुलिस के अनुसार, शव 20–25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका है।

कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि बरसात के चलते लाश बहकर यहां पहुंची होगी। मृतक की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों को सूचना दी है, ताकि गुमशुदा लोगों के परिजनों से शव की पहचान कराई जा सके।

https://regionalreporter.in/madhmaheshwar-dham-yatra-risky-route/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0znGXpeCx9FWO_JU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: