रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नगर निगम देहरादून का 2025-26 का बजट पास, आय-व्यय में 50 करोड़ की बढ़ोतरी

329 करोड़ 35 लाख रुपये का अनुमानित व्यय, 332 करोड़ की अनुमानित आय

नगर निगम बोर्ड देहरादून की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 329 करोड़ 35 लाख रुपये का अनुमानित व्यय बजट और 332 करोड़ रुपये की अनुमानित आय का बजट भारी हंगामे के बीच पास हो गया।

पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम का वास्तविक बजट 279 करोड़ 64 लाख रुपये था। इस बार लगभग 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही राजस्व वसूली के लक्ष्यों में भी इजाफा किया गया है।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बजट का प्रारूप पार्षदों के सामने रखा, लेकिन भाजपा पार्षद रमेश गौड़, अमिता सिंह और भूपेंद्र कठैत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बजट की हर मद का विस्तृत विवरण पार्षदों को उपलब्ध कराया जाए। महापौर सौरभ थपलियाल ने आश्वासन दिया कि बैठक समाप्त होने से पहले सभी पार्षदों को संपूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद बजट पास कर दिया गया।

बढ़ा बजट, नए प्रविधान

इस बार कई अहम मदों पर व्यय बढ़ाया गया है। खासकर आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए 25 लाख रुपये का प्रविधान रखा गया है, जबकि पिछले साल यह राशि 15 लाख रुपये थी।

प्रमुख मदों पर अनुमानित व्यय (लाख रुपये में)

  • राज्य वित्त से विकास कार्य – 6674
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन – 774
  • 15वें वित्त से विकास कार्य – 475
  • स्ट्रीट लाइट रखरखाव – 2500
  • जल संरक्षण – 946
  • स्ट्रीट लाइट विद्युत बिल – 1200
  • डिस्पेंसरी – 65
  • कुत्तों के आतंक पर अंकुश – 25
  • सार्वजनिक शौचालय – 500
  • पार्क देखरेख – 67
  • स्वच्छ सर्वेक्षण – 200
  • विकास के अन्य कार्य – 1700
  • कांजी हाउस – 200
  • अनुमानित आय (लाख रुपये में)
  • राज्य वित्त आयोग – 20269
  • भवन कर – 7500 (पिछली बार 5693)
  • जल संरक्षण व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन – 946
https://regionalreporter.in/kathgodam-youth-drowned-body-found-skeleton-in-lalkuan/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0znGXpeCx9FWO_JU
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: