रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऊखीमठ ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

ऊखीमठ : 31 जुलाई को घोषित त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव परिणामों में ऊखीमठ ब्लॉक के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

बसुकेदार क्षेत्र में आई भीषण आपदा के कारण शपथ ग्रहण समारोह सादगी से मनाया गया जबकि विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने व मोटर मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में सरीक नहीं हो पाए।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी व कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला ने कहा कि जनता ने जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी उसका निर्वहन त्याग, समर्पण, निस्वार्थ व ईमानदारी से किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पूरे विकासखंड की अर्थव्यवस्था तीर्थाटन, पर्यटन पर निर्भर है इसलिए तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने की सामूहिक पहल की जायेगी।

ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने कहा कि पूरे विकासखंड के सर्वांगीण विकास का जिम्मा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कंधो पर है इसलिए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

ऊखीमठ ब्लॉक के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि

कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर क्षेत्र का चहुंमुखी हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं को प्रतिभाग करने के लिए सुनहरा अवसर मिला है इसलिए हर नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को समाज के प्रति सजग प्रहरी की तरह समर्पित रहना होगा।

उप जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायत एक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि को एक्ट के अनुसार कार्य करने होंगे।

खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि जनप्रतिनिधियां व अधिकारियों के मध्य आपसी समन्वय होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उषाडा से दिनेश बजवाल, सारी से भरत सिंह नेगी, खड़िया से योगिता रावत, चौमासी से रेखा देवी, लम्बगौडी से मनीष तिवारी, बणसू से अनूप राणा, देवर से गिरीश चौहान, नारायणकोटी से प्रियंका देवी, मैखण्डा से प्रियंका देवी, रासी से रेशमा देवी, मनसूना से मयंक, गिरीया से लक्ष्मी देवी, गैड से रजनी देवी सहित विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/if-there-is-doubt-on-the-age-of-the-accused-first-confirmation-is-necessary/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=vB8NAHtoOABTIEPQ
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: