रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

निदेशक सहित तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बुधवार, 03 सितंबर, 2025 को निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल पौड़ी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका चेक करने पर निदेशक सहित तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त ने निदेशक के अनुपस्थित रहने की स्पष्ट जानकारी न मिलने पर गहरी नाराजगी जतायी।

निरीक्षण करते हुए गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य और डीजी स्वास्थ्य को तत्काल पत्र लिखकर सूचना भेजी जाय।

आयुक्त ने चेतावनी दी कि अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी तैनाती स्थल पर ही उपस्थित रहना होगा, अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मंडलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली।

निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

https://regionalreporter.in/cheap-oil-to-india-from-russia/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ERPBZltS_VWOaUVi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: