रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

7 से 11 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में होगा राज्य स्तरीय मंदाकिनी शरदोत्सव और औद्योगिक मेला

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक, कृषि विकास मेला इस बार भी पूर्व की भांति 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में आयोजित किया जाएगा।

यह निर्णय मेला समिति की पहली बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनन्द जमलोकी ने की।

बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को यथावत रखने पर सहमति बनी। केवल अध्यक्ष पद पर बदलाव करते हुए नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा सभी सभासदों को विभिन्न समितियों का प्रभारी बनाया जाएगा।

निर्णय लिया गया कि समिति का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी से मिलकर मेले के सफल आयोजन हेतु अनुमति और सहयोग का अनुरोध करेगा।

विस्तृत बैठक नवरात्रों के बाद

मेला समिति की विस्तृत बैठक शारदीय नवरात्रों के पश्चात आयोजित की जाएगी। इसमें सभी सदस्यों और अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में उपसमितियों का गठन कर प्रत्येक सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक के दौरान हाल ही में जनपद में आई भीषण आपदा में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप मौन रखा गया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए शासन-प्रशासन से अनुरोध किया गया।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव पृथ्वीपाल रावत, उपाध्यक्ष हरीश गुसाईं, रमेश बेंजवाल, राजेन्द्र भण्डारी, बलबीर लाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन रौतेला, गंगाराम सकलानी, माधव सिंह नेगी, विनीता रौतेला, सुधीर बेर्खाल, कुसुम भट्ट, देवी प्रसाद भट्ट, लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/cracks-in-25-houses-due-to-land-subsidence-in-palla-village-of-chamoli/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=Csxm7fyYF51q3E27
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: