रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तरकाशी में फिर फटा बदल, नौगांव बाजार में तबाही

कई भवन क्षतिग्रस्त और वाहन बहे

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार स्थित स्योरी फल पट्टी में शनिवार,6 सितम्बर को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक भवनों में पानी भर गया।

देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कई दोपहिया वाहन बह गए। एक कार भी मलबे में दब गई। खतरे को देखते हुए कई लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, नौगांव के बीच बहने वाला नाला अतिवृष्टि के कारण उफान पर आ गया था, जिससे कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया। सड़क पर खड़े कई वाहन बह गए।

एक महीने पहले भी मची थी तबाही

उत्तरकाशी के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आई थी। उस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग मलबे में दब गए थे। तबाही में कई होटल और घर भी प्रभावित हुए थे।

विशेषज्ञों की चेतावनी

इस बीच, आईआईटी रुड़की की हालिया रिपोर्ट ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भूकंप से प्रेरित भूस्खलन का गंभीर खतरा है। हिमालयी क्षेत्र को भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील बताया गया है।

https://regionalreporter.in/russia-attack-ukraine-zelensky-statement-07sept/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=iiRKxv3p26AUxRhi

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: