राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में देर रात संभल (उत्तर प्रदेश) के एसडीएम विकास चंद्रा की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एसडीएम और उनकी पत्नी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम अपनी पत्नी के साथ संभल से रामनगर आ रहे थे। रामनगर से करीब दस किलोमीटर पहले ही उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार खुद एसडीएम चला रहे थे।
पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को पीरूमदारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर किया गया।
हादसों का ब्लैक स्पॉट
स्थानीय पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां अब तक दस से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बीते सप्ताह भी दिल्ली के यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर इसी क्षेत्र में पलट गया था।
पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को डिवाइडर की स्थिति सुधारने या हटाने की संस्तुति दी जा रही है, ताकि बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

















Leave a Reply