रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देश के नए उपराष्ट्रपति का चुनाव आज

पीएम मोदी ने सबसे पहले डाला वोट, शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान

देश को नया उपराष्ट्रपति आज यानी मंगलवार 9 सितंबर को मिलने वाला है। सुबह 10 बजे से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहला वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। नतीजे भी आज ही घोषित हो जाएंगे।

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद अब यह चुनाव हो रहा है।

एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।

सांसद करते हैं गुप्त मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मतदान करते हैं। यह चुनाव पूरी तरह गुप्त मतदान से होता है, यानी सांसदों को अपनी पसंद के अनुसार वोट डालने की स्वतंत्रता होती है।

हालांकि आमतौर पर वे पार्टी लाइन के मुताबिक ही मतदान करते हैं। राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं किरण रिजिजू, राम मोहन नायडू और श्रीकांत शिंदे चुनाव एजेंट बनाए गए हैं।

एनडीए के पास बढ़त

संसद में मौजूदा संख्या के अनुसार राज्यसभा में 238 और लोकसभा में 542 सांसद हैं। यानी जीत के लिए 391 वोटों की जरूरत होगी।

एनडीए के पास 425 सांसदों का समर्थन है और आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी भी उनके पक्ष में वोटिंग की घोषणा कर चुकी है। दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के पास 312 वोट हैं। बीआरएस, बीजद और अकाली दल ने चुनाव से दूरी बनाई है।

क्रॉस वोटिंग पर निगाहें

अतीत में कई बार उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग देखी गई है। इस बार भी इसकी संभावना जताई जा रही है। हालांकि संख्याबल के लिहाज से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

https://regionalreporter.in/12-year-old-order-will-be-changed-in-forest-department/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=82dBo_RfQcvIgJyz
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: