रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हिमालय दिवस पर बताई हिमालय की महत्ता

बीजीआर परिसर पौड़ी में हुआ आयोजन

हिमालय दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग एवं एनएसएस की ओर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में हिमालय की महत्ता को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया गया।

इस मौके पर विद्यार्थियों को हिमालय बचाने के लिए पर्यावरणीय सुरक्षा के उपायों तथा प्रयासों की शपथ भी दिलाई गई।

आयोजन में वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवा एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विक्रम नेगी ने हिमालय की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी।

हिमालय बचाने के लिए पर्यावरणीय सुरक्षा के उपायों तथा प्रयासों की शपथ लेते हुए

पूरी दुनिया में फैले पहाड़ों के बीच हिमालय की महत्ता को समझाते हुए उन्होंने कहा कि हिमालय जैव विविधता, नदियों, पर्यटन, धार्मिक स्थलों, जनजातीय समूहों, काश्त की विविधताओं से भरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि सतत् विकास तथा भारत की सुरक्षा के लिए हिमालय का बड़ा योगदान है। इसलिए हिमालय को मानवीय गतिविधियों से उत्पन्न हो रहे खतरों से बचाना जरूरी है।

इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ.यशवन्त राणा, डॉ.प्रीति नैथानी, डॉ.प्रदीप भंडारी, विनय कुमार, राहुल उप्रेती समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा एनएसएस स्वयंसेवी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/delay-in-getting-the-benefit-of-new-gst-rate-on-fmcg-products/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=82dBo_RfQcvIgJyz
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: