रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड की बजीरा सीट से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला का आकस्मिक निधन हो गया है।
लंबे समय से बीमार चल रही विमला बुटोला का इलाज देहरादून में चल रहा था। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक, विमला बुटोला जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भी बीमारी की वजह से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकीं।
स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे लगातार उपचाररत थीं और परिवारजन उनके स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद कर रहे थे।
देहरादून में चल रहा था इलाज
परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी तबीयत में सुधार भी हुआ था, लेकिन अचानक स्थिति बिगड़ने पर उन्हें फिर से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
डॉक्टरों के अनुसार, विमला बुटोला के लीवर में गंभीर संक्रमण हो गया था। इसी कारण उनका ऑपरेशन भी किया गया, मगर तबीयत में स्थायी सुधार नहीं हो पाया। मंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
क्षेत्र में शोक की लहर
विमला बुटोला के निधन की खबर मिलते ही बजीरा क्षेत्र और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उनके निधन को क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply