रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सी.पी. राधाकृष्णन ने ली भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा।

समारोह से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे।

67 वर्षीय राधाकृष्णन को एनडीए उम्मीदवार के रूप में 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 मत वैध थे।

दिलचस्प बात यह रही कि एनडीए को अपेक्षित समर्थन से 14 वोट अधिक मिले, जिससे विपक्षी खेमे में क्रॉस-वोटिंग की चर्चा तेज हो गई। वहीं, 13 सांसदों ने मतदान से दूरी बनाई।

बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की आवश्यकता तब पड़ी जब 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था। उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय परंपरा में सकारात्मक योगदान देंगे।

https://regionalreporter.in/life-back-on-track-in-basukedaar-disaster-affected-areas/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=p1tNyIoNZRiDgWap
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: