रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

IMA देहरादून में तैराकी प्रशिक्षण के दौरान कैडेट की मौत, जांच जारी

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में गुरुवार सुबह तैराकी प्रशिक्षण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 33 वर्षीय कैडेट बालू एस की डूबने से मौत हो गई। वह केरल के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले थे।

आईएमए प्रबंधन के अनुसार हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जाएगा कि घटना के पीछे किसी प्रकार की लापरवाही या अन्य वजह तो जिम्मेदार नहीं है।

कैंट थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि कैडेट को डूबता देख तुरंत पूल से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

कैडेट बालू का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर हुआ था। चयन के बाद उन्हें आईएमए में कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

आईएमए प्रशासन ने घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आईएमए में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। अगस्त 2017 में 10 किलोमीटर दौड़ के दौरान दो कैडेट्स की मौत हुई थी। वहीं, 2019 में एक कैडेट नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान खाई में गिरने से मारा गया था।

https://regionalreporter.in/pm-modi-meets-dharali-disaster-victims/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ia-phKZ_Ud_95KqD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: