15 सितंबर को बंदी की चेतावनी
धराली आपदा के बाद जहां गंगोत्री नेशनल हाईवे तबाह हो गया था और हालात भयावह बने थे, वहीं अब प्रशासन के प्रयासों से व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं। गंगोत्री नेशनल हाईवे को लगभग दुरुस्त कर दिया गया है और यात्री बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं।
इसी बीच प्रशासन द्वारा यात्रियों और तीर्थयात्रा को लेकर बनाई गई गाइडलाइन से गंगोत्री धाम के व्यापारी असंतुष्ट हैं। व्यापारियों का कहना है कि इन नियमों से उनके कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। होटल एसोसिएशन से लेकर छोटे व्यापारियों तक को नुकसान हो रहा है।

व्यापारियों ने उत्तरकाशी डीएम को एक खुला पत्र लिखकर अपनी समस्याओं का जिक्र किया और मांग की है कि नियमावली में बदलाव किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे 15 सितंबर को गंगोत्री धाम को पूर्ण रूप से बंद कर देंगे।

















Leave a Reply