रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रही थीं पूजा विहार क्षेत्र में

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रही थीं। उनकी पहचान यासमीन और राशिदा बेगम के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल हुई थीं। तलाशी के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर भी बरामद हुआ। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को नियमानुसार डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि “एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब तक देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।”

पुलिस का कहना है कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://regionalreporter.in/gangotri-dham-traders-protest-guidelines-uttarkashi/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=uTQDNQ9SuzTKPBt-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: