सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 15 सितंबर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ किया।
फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान सीएम धामी ने इसे राज्य के समग्र विकास और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अहम कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बीते वर्षों में हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से लेकर अधोसंरचना तक कई बड़े फैसले लिए हैं।
वर्तमान में पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनीसैनी जैसे रीजनल एयरपोर्ट सक्रिय किए जा रहे हैं। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी तेजी से जारी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का नेटवर्क विस्तार
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून कंपनी का 58वां स्टेशन है और इस महीने अहमदाबाद व चंडीगढ़ के बाद तीसरा नया स्टेशन बना है।
उन्होंने बताया कि यह नई उड़ान न केवल उत्तराखंड को बेंगलुरु से जोड़ेगी, बल्कि 18 अन्य शहरों जैसे चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, पुणे, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुवनंतपुरम तक सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराएगी।
देहरादून-बेंगलुरु मार्ग पर पहली उड़ान 15 सितंबर को शाम 4:30 बजे जौलीग्रांट से रवाना हुई और 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। यात्रियों ने इसे एक महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य कदम बताया, जिससे उत्तराखंड की हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

Leave a Reply