प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस (14 सितंबर) के अवसर पर मनाया जाने वाला हिंदी पखवाड़ा सोमवार,16 सितम्बर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शुरू हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के ए.सी.एल. हॉल में हुआ, यह कार्यक्रम 16 से 30 सितंबर तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निजी जीवन, सरकारी कार्यों, फॉर्म और हस्ताक्षरों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

राजभाषा संकल्प
इस अवसर पर प्रो. सीमा धवन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ राजभाषा संकल्प लिया। संकल्प का उद्देश्य है कि हम अपने दैनिक जीवन में हिंदी का प्रयोग बढ़ाएँ और इसे व्यवहारिक भाषा बनाएं।
अतिथियो में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह, प्रो. मोहन सिंह पवार, प्रो. मदन मोहन सेमवाल, प्रो. सीमा धवन में प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, प्रो. हरभजन सिंह चौहान, प्रो. सुरेंद्र बिष्ट, प्रो. डॉ. राकेश नेगी, प्रो. बालकृष्ण बधानी, प्रो. कपिल पवार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
आगामी गतिविधियाँ
हिंदी पखवाड़े के तहत दो सप्ताह तक विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इनमें टिप्पणी/आलेखन प्रतियोगिता, हिंदी टंकण, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल हैं।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी लेखन, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता के लिए प्रोत्साहित करना है।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल हिंदी भाषा के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ती है बल्कि यह उन्हें राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गर्व से भी जोड़ता है।
Leave a Reply