रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Google Gemini का “Nano Banana” ट्रेंड: मस्ती के पीछे बड़ा खतरा, साइबर अलर्ट जारी

सोशल मीडिया पर गूगल जेमिनी के “Nano Banana” मॉडल से बनी विंटेज साड़ी वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग अपनी सेल्फी अपलोड कर 90s स्टाइल पोर्ट्रेट बनवा रहे हैं।

शुरुआत में यह ट्रेंड मज़ेदार लगता है, लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि यह आपकी प्राइवेसी और बैंक अकाउंट तक को खतरे में डाल सकता है।

आईपीएस अफसर का अलर्ट

तेलंगाना के आईपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड्स थोड़े वक्त के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं, लेकिन एक बार डाटा अपलोड हो जाए तो वह लंबे समय तक खतरा बना रहता है।

सज्जनार के मुताबिक, किसी भी अनजान वेबसाइट या ऐप पर फोटो और डिटेल्स शेयर करना सीधे फ्रॉडस्टर्स के हाथ में डेटा सौंपने जैसा है।

मिंट की एक रिपोर्ट में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने कहा कि चेहरों की तस्वीरें अपलोड करने से बायोमेट्रिक डाटा के दुरुपयोग का खतरा रहता है।

कई यूज़र्स ने यह भी बताया कि जेमिनी से बनी उनकी एडिटेड तस्वीरों में ऐसे निशान दिखे जो असल तस्वीरों में मौजूद ही नहीं थे। इससे यह आशंका बढ़ जाती है कि प्लेटफॉर्म कहीं अतिरिक्त डेटा का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।

प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी पर सवाल

बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट बताती है कि यह ट्रेंड प्राइवेसी और सहमति जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। गूगल का कहना है कि वह सभी एआई जनित इमेजेज़ पर SynthID वॉटरमार्क और मेटाडेटा टैग लगाता है, लेकिन साधारण यूज़र्स इन्हें पहचान ही नहीं पाते। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि तस्वीरों का आगे इस्तेमाल कैसे और कहां होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टेक विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे ट्रेंड्स में हिस्सा लेना भले ही मनोरंजक लगे, लेकिन किसी अनवेरिफाइड वेबसाइट या ऐप पर तस्वीर अपलोड करना बेहद खतरनाक है।

उनका कहना है कि यूज़र्स को केवल भरोसेमंद और आधिकारिक प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना चाहिए और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचना चाहिए।

क्या करें और क्या न करें

साइबर सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों ने यूज़र्स को साफ सलाह दी है कि वे ऐसे ट्रेंड्स में शामिल होते समय सावधानी बरतें।

आधिकारिक और वेरिफाइड ऐप्स या वेबसाइट पर ही फोटो अपलोड करें और किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखें।

व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी या बैंक डिटेल्स को कभी साझा न करें। विशेषज्ञों का कहना है कि मज़े के लिए थोड़ी देर की तस्वीर बनवाना ठीक है, लेकिन अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरे में डालना किसी भी तरह समझदारी नहीं है।

https://regionalreporter.in/high-court-lifts-ban-on-recruitment-in-educational-institutions/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=wpvUdywXdBlFjMjk
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: