हरिद्वार पुलिस ने कनखल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के सरगना भानु को गिरफ्तार कर लिया है। भानु एलएलबी का छात्र है, लेकिन पढ़ाई छोड़ अपराध की दुनिया में उतर गया। वह हरिद्वार के अलावा देहरादून और सहारनपुर में भी फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
15 सितंबर को कनखल के जगजीतपुर इलाके में पिल्ला गैंग के गुर्गों ने जगह-जगह हवाई फायरिंग कर माहौल बिगाड़ा था। जूस विक्रेता मनोज कुमार की दुकान पर भी गोली चलाई गई, हालांकि वह बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की और दबिश देकर गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को पकड़ लिया। वह मूल रूप से लक्सर के भोगपुर गांव का रहने वाला है।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, एलएलबी का छात्र होने के बावजूद भानु ने अपराध का रास्ता चुना। वह न केवल गैंग के साथ घटनाओं में शामिल होता था बल्कि अदालत में पैरवी और जमानत कराने तक की चालें भी चलता था।
Leave a Reply