रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मौसम सुधरते ही आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण शुरू, पहले दिन सैकड़ों पहुंचे गुंजी

आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन यात्रा का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो गया है। पहले दिन 195 यात्री गुंजी के लिए रवाना हुए, जबकि करीब 400 यात्री अभी धारचूला में इनर लाइन परमिट का इंतज़ार कर रहे हैं। यह यात्रा अक्टूबर माह के अंत तक संचालित होगी।

यात्रा का दूसरा चरण 15 सितम्बर से शुरू होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते परमिट जारी नहीं किए जा सके। बढ़ती भीड़ और टूर ऑपरेटरों की मांग पर बुधवार को प्रशासन ने परमिट जारी करने शुरू किए।

उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 200-200 यात्रियों को परमिट जारी किए जाएंगे।

पहला चरण मई-जून में हुआ था, जिसमें करीब 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए थे।

यात्रा शुरू होने से स्थानीय व्यापारी और श्रद्धालु उत्साहित हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सीमांत क्षेत्र में पर्यटन को भी नई ऊर्जा देती है।

https://regionalreporter.in/a-major-teachers-protest-took-place-in-dehradun-on-september-17/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=rb2Op8CxI2UnCcgu
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: