परंपरा और आधुनिकता का संगम बनेगा आयोजन
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत श्रीनगर के विकास को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुई।
मेयर आरती भंडारी ने जानकारी दी कि मेले में धारी–कमलेश्वर कलश यात्रा, उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद, रंगोली, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित होंगी।
मुख्य मेला स्थल आवास विकास मैदान में मनोरंजन, सांस्कृतिक और अकादमिक गतिविधियों का समावेश किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत, पेयजल, शौचालय, यातायात, पार्किंग, अग्निशमन, सुरक्षा, सीसीटीवी और प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ की जाए।
उन्होंने कहा कि मेले को सभी आयु वर्ग के लिए आकर्षक बनाने हेतु स्पोर्ट्स मीट, साहसिक खेल, फूड फेस्टिवल, मैजिक शो और बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल शामिल किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से स्थानीय लोक कलाकारों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मेला स्थानीय युवाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आजीविका का सशक्त मंच बनेगा। हस्तशिल्प, हस्तकला और पहाड़ी व्यंजनों के लिए अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।

बैठक में पार्षदों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने अपने सुझाव दिए, जिसमें पार्किंग व्यवस्था और आवारा गोवंश की समस्या प्रमुख रही। इसके बाद जिलाधिकारी ने वेस्ट टू वंडर पार्क और मेला स्थल का निरीक्षण किया और नगर निगम के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को “स्वच्छता प्रहरी सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट, डीआईजी एसएसबी सुभाष नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद बर्तवाल, थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी समेत सभी पार्षद और रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित रहे।
















Leave a Reply