रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नंदानगर भूस्खलन त्रासदी: मां ने बच्चों को आखिरी सांस तक थामे रखा

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में तेज बारिश और भूस्खलन ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इस आपदा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं।

‘कुंतरी लगा फाली’ गांव में रेस्क्यू टीम को एक बेहद मार्मिक दृश्य देखने को मिला। मलबे को हटाते समय 38 साल की कांता देवी का शव मिला, जिन्होंने अपने 10 साल के जुड़वा बेटे, विकास और विशाल, को दोनों हाथों में थाम रखा था।

रिपोर्ट के अनुसार यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।

पिता भी मलबे में फंसे थे

कांता देवी के पति, कुंवर सिंह, भी मलबे में दब गए थे। हालांकि, उन्हें करीब 16 घंटे पहले बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार को सुरक्षित निकालने की उनकी कोशिश दुर्भाग्यवश सफल नहीं हो पाई, जिससे पत्नी और बच्चे मलबे में फंस गए।

मृतकों और लापता लोगों की जानकारी

अब तक जिन सात लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनमें कांता देवी और उनके दोनों बेटे, विकास और विशाल शामिल हैं।

अन्य मृतकों में नरेंद्र सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद (70), भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) हैं। धुरमा गांव के गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

https://regionalreporter.in/air-india-dreamliner-accident/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=jdkavj5BBJOwsf0K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: