रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर पुलिस ने मारपीट व शोषण मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला थाना श्रीनगर में दर्ज एक गंभीर मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर निवासी एक महिला ने थाना महिला श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी

कि अभियुक्त अभिषेक उनियाल पुत्र कौशल किशोर उनियाल (निवासी राजीव नगर, अपर सारथी बिहार, जिला देहरादून) लगातार गाली-गलौच कर मारपीट करता था।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि अभियुक्त बार-बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालता था और पीड़िता व उसके बच्चे को गलत शब्दों से अपमानित कर सामाजिक व आर्थिक क्षति पहुँचा रहा था।

महिला की तहरीर के आधार पर थाना महिला श्रीनगर में मु0अ0सं0-03/25 धारा 115(2), 332(2), 351(3), 352, 79, 64(2)(ड़) बीएनएस बनाम अभिषेक उनियाल पंजीकृत किया गया था। विवेचना थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी को सौंपी गई।

जांच के दौरान पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से महिला का शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा था। पुलिस टीम ने तथ्यों की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक उनियाल (उम्र 25 वर्ष) को दिनांक 20 सितंबर 2025 को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर – उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी
कानि0 177 नापु0 मनोज भट्ट शामिल रहे।

https://regionalreporter.in/manglaur-two-friends-suspicious-death/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZSo2XnIsSkxx_jqM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: