रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बैठक

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के मध्यनजर सीनेट हॉल में विश्वविद्यालय चुनाव समिति और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों के मध्य एक बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो एच.सी. नैनवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, चुनाव समिति, डीएसडब्ल्यू बोर्ड, नियंता बोर्ड का स्वागत करते हुए 18 सितम्बर से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों का उल्लेख करते हुए आगामी रूपरेखा को सबसे सम्मुख रखा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए अंतिम रूप से घोषित 14 प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा जबकि कोषाध्यक्ष और सहसचिव के पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण मतदान नहीं होगा।

बैठक में एसडीएम कीर्तिनगर नीतू चावला ने प्रत्याशियों को अनुशासन और चुनाव के नियमों की जानकारी हासिल करने और उसके अंतर्गत राजनीति को सुदृढ़ करने की अपील की।

तहसीलदार श्रीनगर दीपक सिंह भण्डारी ने कहा कि चुनाव के मध्यनजर प्रशासन के आगे छात्र-छात्राओ ने जो मांग की थी उसका निस्तारण विश्वविद्यालय स्तर पर हो रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत टिप्पणी से बचने, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर बैनर न चिपकानें, चुनाव खर्चे के मध्यनजर अनावश्यक पोस्टर बैनर न छापने की अपील की।

वहीं श्रीनगर एसएचओ जयपाल सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को विवादो से बचने की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित जगह पर बैनर पोस्टर लगाएं, बिना अनुमति के व्यक्तिगत जगहों पर पोस्टर न लगाए और यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें।

विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो एस.सी.सती ने कहा कि चुनाव के मध्यनजर त्वरित गति से डिजिटल परिचय पत्र बनाये जा रहे हैं जो 25 सितम्बर को 5 बजे तक ही निर्गत होंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन परिसर के भीतर किसी भी छात्र संगठन की कोई प्रिंट सामग्री, टीशर्ट, स्कॉफ, टोपी आदि अन्य प्रिंट सामग्री बिड़ला परिसर में चुनाव स्थल में प्रतिबंधित होगी।

मतदान में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डिजिटल परिचय पत्र को स्कैन करने पर जब मतदाता छात्र-छात्रा की प्रोफाइल प्रदर्शित होगी तभी उसका प्रवेश सुनिश्चित होगा।

विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने आदर्श चुनाव संहिता का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर एसएचओ कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने भी विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के मध्यनजर कानूनी व्यवस्थाओं को बनाये रखने के निर्देश दिए।

बैठक का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम.एम. सेमवाल ने छात्र प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका दिया तथा छात्रों की आपत्तियों के निस्ताारण का आश्वासन दिया तथा विश्वविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को परिचय पत्र के साथ प्रवेश करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुंसाईं, प्रो एम.सी. सती, प्रो. आर. सी. डंगवाल, प्रो. भारती चौहान, प्रो दीपक कुमार, डॉ जे.पी. मेहता, डॉ आलोक सागर, डॉ ममता आर्य, डॉ राहुल बहुगुणा, डॉ विजय कांत पुरोहित, डॉ प्रशान्त, डॉ अरुण शेखर बहुगुणा समेत विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी, छात्र संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/gst-reforms-come-into-effect-on-sharadiya-navratri-2025/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=1crl-9BpiSFAX6Cn
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: