कठोर कार्रवाई, परीक्षा रद्द कर पुनः आयोजन और देहरादून आंदोलन में शामिल होने का ऐलान
स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। बुधवार को श्रीनगर के गोला बाजार में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी, कोचिंग संस्थानों के शिक्षक और सामाजिक संगठनों के लोग एकत्र हुए और आक्रोश महारैली निकाली।
रैली में शामिल युवाओं ने मांग उठाई कि सरकार तत्काल परीक्षा रद्द करे और एक माह के भीतर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित की जाए। साथ ही उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।
रैली के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पेपर लीक प्रकरण ने उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

युवाओं का कहना था कि जब तक दोषियों को जेल नहीं भेजा जाता और सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में परेड ग्राउंड देहरादून में प्रस्तावित बड़े आंदोलन में श्रीनगर के छात्र भी शामिल होंगे।
रैली में स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी युवाओं का समर्थन किया और मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए सरकार ठोस नीति बनाए।
Leave a Reply